मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं किरण खेर, जानिए इस बीमारी के बारे में सबकुछ

मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं किरण खेर, जानिए इस बीमारी के बारे में सबकुछ

सेहतराग टीम

आज कल कई तरह की बीमारियां सामने आ रही हैं। उन्हीं में एक है मल्टीपल मायलोमा जो एक खतरनाक बीमारी है। इसी बीमारी से भारतीय जनता पार्टी की चड़ीगढ़ सांसद और एक्ट्रेस किरण खेर पीड़ित हैं। इसकी जानकारी किरण खेर के पति और अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। ये बीमारी एक तरह का ब्लड कैंसर है।

पढ़ें- PCOS की शिकार महिलाओं को कोरोना संक्रमित होने का खतरा ज्यादा: शोध

जानिए क्या है मल्टीपल मायलोमा?

मल्टीपल मायलोमा एक प्रकार का ब्लड कैंसर (Blood Cancer) है। इस बीमारी में खून में व्हाइट ब्लड सेल्स संबंधी दिक्कत आती है। जिसके कारण कैंसर के सेल्स बोन मैरो में जमा होने लगती है जिसके कारण नॉर्मल कोशिकाएं प्रभावित हो जाती हैं। प्लाज्म सेल्स के अंदर होने के कारण इसे मल्टीपल मायलोमा कहा जाता है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं को इस बीमारी का खतरा सबसे अधिक होता है।

मल्टीपल मायलोमा  के लक्षण

  • हड्डी का दर्द, विशेषकर आपकी रीढ़ या छाती में
  • जी मिचलाना
  • कब्ज
  • भूख में कमी
  • मानसिक उलझन
  • थकान
  • बार-बार इंफेक्शन होना
  • तेजी से वजन घटना
  • आपके पैरों में कमजोरी या सुन्नता
  • अत्यधिक प्यास लगना

मल्टीपल मायलोमा के कारण

डॉक्टरों द्वारा अभी तक  इस बीमारी के होने के स्पष्ट कारण नहीं बता पाए हैं। इसका मुख्य कारण 35 साल से अधिक उम्र, मोटापा, जेनेटिक, शरीर में कैल्शियम की कमी, एनीमियया आदि कारण हो सकते है।

कैसे करें डायग्नोज?

अगर आपको मल्टीपल मायलोमा के लक्षण नजर आते हैं तो आप एक्स रे, सीबीसी, यूरिन की जांच, सीटी स्कैन, पीईटी स्कैन फिर एनआरआई द्वारा पता करके डॉक्टर की सलाह ले सकते है। मल्टीपल माइलोमा है कि नहीं इसकी सटिक पुष्टि बायोप्सी द्वारा ही होती है। 

मल्टीपल मायलोमा का इलाज

इस ब्लड कैंसर को दवाओं के साथ-साथ कीपोथेरिपी, रेडएशन थेरेपी, ट्रांसप्लांट या पिर सर्जरी के द्वारा किया जा सकता है। कौन सा इलाज आपके लिए सही होगा यह कैंसर की स्टेज के ऊपर निर्भर है।

इसे भी पढ़ें-

यूपी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, कोरोना प्रभावित राज्यों से आने पर करवाना होगा टेस्ट

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।